HOW TO BAN INSTAGRAM ACCOUNT BY स्मोकी ब्लॉगर

Kisi ka Instagram account kaise delete kare Kisi dusre ki Instagram id account Kaise delete kare ? आप भी यह जानकारी जानना चाहते हैं तो सही जगह पर है। आपको आज इस आर्टिकल में जानकारी दूंगा किसी दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट ब्लॉक करते हैं।

kisi ka Instagram account kaise delete kare

दोस्तों वैसे देखा जाए तो आप किसी भी इंसान का इंस्टाग्राम अकाउंट आसानी से डिलीट करवा सकते हैं, सबको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी, इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently कैसे Delete करें इसके बारे में पहले जानकारी दे चुका हूं आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं।


Kisi Dusre Ki Instagram ID Account Kaise Udaye, Block Delete Kare – किसी दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बंद करें. 

इस आर्टिकल में आपको किसी भी इंसान का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने की legal trick बताऊंगा। इस तरीके का इस्तेमाल करके कोई भी किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवा सकता है पर सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि उसका अकाउंट आपने बंद करवाया है।

तो इस बात का टेंशन मत लीजिए कि आप किसी का अकाउंट बंद कर दोगे तो उसको पता चल जाएगा कि आपने बंद करवाया है, तो चलिए तरीका जानते हैं कैसे क्या करना है।

आपको किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने के लिए Instagram Team को कांटेक्ट करना होगा एक Report करके, आप रिपोर्ट अलग-अलग कारणों से कर सकते हैं वह सारी जानकारी में आपको नीचे देता हूं।

How to Delete Someone Instagram Account Without Password – 100% Working

Step 1 : सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में अपना अकाउंट लॉगिन कर लीजिए, अब उसकी प्रोफाइल पर जाइए जिसका अकाउंट आपको बंद करवाना है।

delete someone Instagram id

राइट साइड में ऊपर आपको तीन बिंदी दिखेगी उस पर क्लिक करिए फिर ” Report ” बटन दबाइए।

Step 2 : आपको यहां पर Spam और It’s Inappropriate ऑप्शन नजर आएगा, It’s Inappropriate पर क्लिक करें।

report someone Instagram id

अब दूसरे पेज में आपको Report Post, Message Or Comment और Report Account दिखेगा। Report Account पर क्लिक करें।

Step 3 : आपको यहां पर तीन ऑप्शन दिखेंगे।I


block someone Instagram id


It’s Posting Content That Shouldn’t be On Instagram

2 It’s Pretending to Be Someone Else

3 It’s May be Under the Age of 13



आपको इन सभी चीजों को रिपोर्ट करने के लिए अच्छे से समझना होगा, उसके बाद ही आप सही ढंग से रिपोर्ट कर पाओगे, चलिए जानते है इन सभी चीजों का मतलब क्या है।


It’s Posting Content That Shouldn’t be On Instagram

आप इस ऑप्शन के अंदर जाएंगे तो आपको कुछ और ऑप्शन दिखेंगे उनको सिलेक्ट करके आप रिपोर्ट कर सकते हैं।

Instagram id delete kare

I just Don’t Like It

Suicide, Self-injury or Eating Disorders

Sale Of Illegal or Regulated Goods ( Like Drugs, Firearms & Endangered Animals )

Nudity Or Sexual Activity ( Nudity or Pornography, Sexual Exploitation or Solicitation, Non-consensual Intimate Images )

Hate Speech Or Symbols

Violence or Dangerous Organizations

Bullying or Harrasment

Intellectual Property Violation

Scam or Fraud

False Information

आप इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करके रिपोर्ट कर सकते हैं, आप देखिए कि सामने वाला इनमें से कौन सी चीजों का उल्लंघन कर रहा है उसके बाद रिपोर्ट कर दे।

It’s Pretending to Be Someone else

यह बड़ी कमाल की चीज है, अगर सामने वाले ने आपके नाम की फेक आईडी बना के रखी है और उसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में आपका फोटो डाल कर रखा है या फिर उसने अपनी आईडी पर आपका फोटो पोस्ट किया है।


आप इन सभी चीजों से परेशान हैं तो आप इंस्टाग्राम टीम को इसके बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं फिर इंस्टाग्राम टीम जांच पड़ताल करके उसकी आईडी बंद कर देगी।


आप इस ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपको और तीन ऑप्शन दिखेंगे आइए उनका मतलब समझ लेते हैं।


Me ( सामने वाले ने आपका फोटो यार नाम डाल कर रखा है तो ये सेलेक्ट करे )

Someone I Know ( किसी दूसरे इंसान का फोटो या नाम इस्तेमाल किया है जिसको आप जानते हो )

A Celebrity or Public Figure ( किसी पॉपुलर इंसान का नाम या फोटो इस्तेमाल किया हो जिसको बहुत सारे लोग जानते हो )

आप अपनी परिस्थिति के हिसाब से इन तीनों में से किसी एक को सिलेक्ट करके Report Submit कर दे।


आप जैसे ही रिपोर्ट करेंगे इंस्टाग्राम टीम सामने वाले को बोलेगी कि तुम अपना फोटो वेरीफाई करो अगर वह अपना फोटो और नाम वेरीफाई नहीं कर पाता तो फिर उसकी आईडी बंद होने के चांसेस हैं।


It May be Under The Age Of 13

इंस्टाग्राम 13 साल के नीचे age के लोगों को Allow नहीं करता है, आपको लगता है कि सामने वाला 13 साल के नीचे की उम्र का है तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं।


आपकी रिपोर्ट देखने पर इंस्टाग्राम टीम सामने वाले को उम्र वेरीफाई करने के लिए बोलेगी अगर वह अपनी उम्र ठीक से वेरीफाई नहीं कर पाता तो उसका खाता हमेशा के लिए बंद हो सकता है।


दोस्तों मैंने आपको सिखाया किसी के अकाउंट पर रिपोर्ट कैसे करते हैं, चलिए अब जानते हैं किसी ” Specific Post ” पर रिपोर्ट कैसे करते हैं।


How to Report Specific Post on Instagram

दोस्तो आपको जिस पोस्ट पर रिपोर्ट करना है उसके राइट साइड में ऊपर 3 बिंदी दिखेगी उस पर क्लिक करिए, मैंने आपको ऊपर जो तरीका बताया है वहीं फॉलो करना है।

देखा जाए तो ये काफी आसान तरीका है।

Advice : आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपना नाम आधार कार्ड के हिसाब से रखें, क्योंकि भविष्य में कोई आपकी आईडी पर भी रिपोर्ट कर सकता है – तब आईडी वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।


आपका नाम इंस्टाग्राम में आधार कार्ड के जैसे हैं तो आप चाहो तो अभी भी इंस्टाग्राम के अंदर जाकर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हो, अकाउंट पहले से वेरीफाई होगा तो कोई भी इंसान रिपोर्ट करेगा तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट पर कोई एक्शन नहीं लेगा क्योंकि पहले से आपने अपना अकाउंट वेरीफाई कर के रखा है।


Last Words :

तो दोस्तो आपको मैंने इस पोस्ट में kisi Dusre ki Instagram id account Kaise delete kare उसकी पूरी जानकारी दी, आपने यह भी जाना कि किसी के अकाउंट, पोस्ट, कमेंट या मैसेज पर किस तरह रिपोर्ट करते हैं।

उम्मीद करता हूं आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा अगर कोई समस्या है तो नीचे कमेंट करके बताइए मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा, हमारी साइट पर इस तरह के बहुत सारे अच्छे आर्टिकल पढ़ने के लिए मिल जाएंगे उनको भी पढ़े।

INSTAGRAM

Comments

Popular posts from this blog

WHAT IS CARDING BY स्मोकी ब्लॉगर

STARTUP OF DREAM